देवबंद: गांव रणखंडी में शराब के ठेके से परेशान ग्रामीणों ने बुधवार को ठेके पर ताला जड़ दिया और उसके सामने ही धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जबकि उक्त ठेके को किसी और जगह स्थानांतरित नहीं किया जाता तब तक वह यहीं बैठे रहेंगे।
कोतवाली क्षेत्र के गांव रणखंडी-घलौली मार्ग पर कई वर्ष पूर्व देशी शराब का ठेका खोला गया था। तभी से ही ग्रामीण ठेके को किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित करने की मांग करते हुए इसका विरोध कर रहे हैं। लेकिन किसी भी स्तर पर उनकी सुनवाई न होने से नाराज ग्रामीणों ने बुधवार को स्वयं ही ठेके को बंद करा डाला और उसके सामने ही धरने पर बैठ गए। धरना दे रहे ग्रामीणों का कहना है कि ठेके के नजदीक ही एक तरफ जहां माता का मंदिर व श्मशान घाट है तो वहीं दूसरी तरफ पीर बाबा का मजार है। रास्ते में ठेका खुला होने के कारण लोगों उक्त धार्मिक स्थलों व श्मशान तक पहुंचने में परेशानी होती है। हंगामे की सूचना पर पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण नहीं माने और उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक वह शांतिपूर्ण तरीके से धरना देते रहेंगे। इस मौके पर किसान मजदूर संगठन के जिला महासचिव राजकुमार पुंडीर, मंडल सचिव नरेंद्र कुमार, सत्य कुमार, अनिल कुमार, शुभम, अमरीश, प्रदीप, धर्मपाल सिंह, केहर सिंह आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments