मंडलायुक्त से मिला ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल, जिला स्तरीय पत्रकार स्थाई समिति का गठन एवं बैठक करने की मांग।

सहारनपुर: बुधवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल संगठन के उत्तराखंड प्रभारी एवं जिला अध्यक्ष आलोक तनेजा एवं मंडल अध्यक्ष राजकुमार शर्मा के नेतृत्व में सहारनपुर मंडलायुक्त से मिला। 

उन्होंने मंडल के तीनों जिलों में जिला स्तरीय पत्रकार स्थाई समिति समिति का गठन एवं पत्रकारउत्पीड़न को लेकर शासनादेश अनुसार स्थाई समिति की बैठक बुलाई जाने की मांग की है। संगठन के मंडलाध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने कमिश्नर डॉक्टर हरिकेश भास्कर यशोद को जानकारी देते हुए बताया कि जनपद सहारनपुर में स्थाई समिति गठित होने के बाद भी करीब सात माह से सूचना विभाग के द्वारा स्थाई समिति की बैठक नहीं बुलाई गई है जबकि शासनादेश अनुसार प्रत्येक माह बैठक बुलाए जाने का प्रावधान है ताकि प्रशासन एवं पत्रकारों के बीच एक सामंजस्य बना रहे। उन्होंने अवगत कराया कि जनपद मुजफ्फरनगर में करीब एक वर्ष से जिला स्तरीय पत्रकार स्थाई समिति का गठन ही नहीं हुआ तथा शामली जनपद में करीब छः वर्षों से जिला स्तरीय पत्रकार स्थाई समिति का गठन नहीं हुआ। पत्रकार उत्पीड़न को लेकर सूचना विभाग के द्वारा कोई बैठक भी नहीं बुलाई गई। इस दौरान उत्तराखंड राज्य प्रभारी एवं संगठन के जिला अध्यक्ष आलोक तनेजा ने मंडलायुक्त को अवगत कराते हुए कहा कि कवरेज के दौरान पत्रकार उत्पीड़न के मामले सामने आते हैं जिनके समाधान के लिए सूचना विभाग के द्वारा प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय बैठक होनी अति आवश्यक है। मंडलायुक्त ने जिला सूचना अधिकारी दिलीप गुप्ता को कार्यालय बुलाकर शीघ्र ही जिला स्तरीय पत्रकार स्थाई समिति का गठन कर आगामी जुलाई माह में स्थाई समिति की बैठक बुलाए जाने के निर्देश दिए। 

प्रतिनिधि मंडल ने मंडला आयुक्त को इस संबंध में एक पत्र एवं शासनादेश की छाया प्रति भी सोपी। प्रतिनिधि मंडल में मंडलमहामंत्री आलोक अग्रवाल , शाहनवाज खान, नवाजिश खान, राजकुमार जाटव, ओमवीर सिंह, रोहतास वर्मा, दीपक त्यागी, राहुल प्रजापति, अनु सैनी, श्रीकांत शर्मा, अशोक रोहिला आदि पत्रकार शामिल रहे।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश