किसानों ने कोतवाली प्रभारी से मिलकर नलकूपों पर हो रही चोरी की घटनाओं पर जताया रोष।

देवबंद: भारतीय किसान यूनियन (महाशक्ति) से जुड़े किसानों ने कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार से मुलाकात कर क्षेत्र में नलकूपों पर हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश के लिए ठोस कदम उठाए जाने की मांग की।

संगठन के पश्चिम प्रदेश अध्यक्ष प्रियदीप ने कहा कि क्षेत्र में नलकूप चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। लेकिन इस तरफ पुलिस अब तक कोई भी प्रभावी करवाई नहीं कर पा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन को चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कार्रवाई करनी चाहिए। प्रदेश महासचिव अरविंद त्यागी ने कहा कि गांव कुरड़ी में ही पिछले कुछ दिनों में नलकूपों पर पर चोरी की तीन-चार घटनाएं हो चुकी हैं। कार्रवाई तो दूर जांच के लिए पुलिस मौके पर भी नहीं पहुंच रही है, जिससे किसानों में रोष बना हुआ है। कोतवाली प्रभारी ने किसानों को उचित आश्वासन दिया। जिलाध्यक्ष प्रदीप, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष अंकित त्यागी, मंडल उपाध्यक्ष अजय त्यागी, प्रहलाद त्यागी, रविंद्र त्यागी, हिमांशु गुर्जर, आदेश त्यागी, कर्मवीर, कुंटू त्यागी और प्रतीश त्यागी आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद

Post a Comment

0 Comments

देश