हिस्ट्रीशीटर से परेशान पीडि़त ने लगाया ‘मकान बिकाऊ’ का पोस्टर, पांच लाख की रंगदारी न देने पर परिवार को जान से मारने की धमकी देने का आरोप।

देवबंद: मौहल्ला पठानपुरा निवासी एक व्यक्ति ने मोहल्ले से पलायन करने की बात कहते हुए अपने घर के बाहर मकान बिकाऊ है, का पोस्टर लगा दिया। आरोप है कि हिस्ट्रीशीटर समेत तीन लोग पांच लाख रुपये की रंगदारी नहीं देने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे है।

पठानपुरा मोहल्ले के खुमरान गली निवासी महताब ने गुरुवार सुबह अपने घर के बाहर परिवार के साथ मोहल्ले से पलायन करने का पोस्टर अपने मकान के गेट पर चस्पा किया। पोस्टर में लिखा है कि हिस्ट्रीशीटर पांच लाख रुपये की मांग कर रहा है और नहीं देने पर परिवार समेत जान से मारने की धमकी दे रहा है। महताब ने बताया कि आरोपी और उसके दो साथी उसे मकान नहीं बनाने दे रहे है और उस पर लगातार पांच लाख रुपये देने का दबाव बना रहे है। रुपये नहीं देने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे है। बताया कि पूर्व में उक्त लोगों ने उसके साथ मारपीट भी की थी। बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी और उसके दो साथियों पर हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। जबकि आरोपी के खिलाफ अनेकों गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। महताब ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

उधर, इंस्पेक्टर संजीव कुमार का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। जांच उपरांत आगे कार्रवाई की जाएगी। मामले में पीडि़त से बात की जा रही है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद

Post a Comment

0 Comments

देश