गंगदासपुर सहित अन्य जातिगत हिंसा की घटनाओं को लेकर भीम आर्मी ने एसडीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग।

देवबंद: उत्तर प्रदेश में जातिगत हिंसा की घटनाओं में बढ़ोत्तरी होने को लेकर भीम आर्मी ने एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन भेजा। जिसमें उन्होंने गंगदासपुर में हुई घटना के आरोपियों की गिरफ्तारी कराए जाने तथा घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने की मांग की है।

बृहस्पतिवार को भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष शौर्य आंबेडकर के नेतृत्व में कार्यकर्ता अनुसूचित जाति के लोग इकट्ठा होकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने प्रदेश में लगातार बढ़ रही जातिगत हिंसा की घटनाओं पर रोष जताते हुए प्रदर्शन किया। इसके उपरांत उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रेषित ज्ञापन एसडीएम अंकुर वर्मा को सौंपा। इसमें उन्होंने दो दिन पूर्व गंगदासपुर गांव में मजदूरी के रुपये मांगने पर दबंगों द्वारा अनुसूचित जाति के युवक से उठक बैठक लगवाने और पैर पकड़वाने के मामले में दर्ज रिपोर्ट में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी कराए जाने और प्रदेश में घटित हो रही जातिगत घटनाओं पर पूर्णतया अंकुश लगाने और दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। इसमें नरेंद्ग लांबा, रविकांत गौतम, सुमित लांबा, डा. दीपक पुरी, अक्षय गौतम, रमेश राज गौतम समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद

Post a Comment

0 Comments

देश