देवबंद: भारत विकास परिषद (बाला सुंदरी शाखा) द्वारा निर्जला एकादशी पर्व पर गऊशाला में गऊ माता की सेवा की गई और गर्मी से राहत के लिए सेवकों को रस का वितरण किया।
मंगलवार को संगठन अध्यक्ष सुमन सिंघल के नेतृत्व में महिला पदाधिकारी व सदस्य देवीकुंड स्थित श्री कृष्ण गौशाला पहुंची। उन्होंने गऊ माता को चारा खिलाकर उनकी सेवा की। इस दौरान गौशाला के सेवकों को मर्गी से राहत दिलाने के लिए रस पिलाया और उन्हें उपहार भी दिए। सुमन सिंघल व पूजा गर्ग ने एकादशी के महत्त का शारीरिक, मानसिक व वैज्ञानिक कारण विस्तार से समझाया। कहा कि हिंदू सनातन धर्म विज्ञान का पूरक है। महिलाओं ने पर्यावरण संरक्षण पर भी विचार रखे। इसमें पूनम, रेखा, वर्षा, दीप्ति, डिंपल, श्वेता, गीता, ऊषा आदि मौजूद रहीं।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments