देवबंद: पत्रकारों के साथ टोल कर्मियों द्वारा की गई अभद्रता के मामले में पत्रकारों और सामाजिक व किसान संगठनों ने रोहाना टोल पर कब्जा करते हुए जमकर हंगामा काटते हुए दोनों और के टोल फ्री करा दिए। हंगामे की सूचना पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने सामाजिक संगठनों से वार्ता की और मामले को शांत कराया।
विगत रविवार को देवबंद निवासी पत्रकार प्रशांत त्यागी और मनदीप शर्मा के साथ रोहाना टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों द्वारा अभद्रता की थी। जिसका एक सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुआ था। इसके बाद घटना से नाराज होकर पत्रकारों ने टोल पर धरना प्रदर्शन की घोषणा की थी। रविवार को इसी के विरोध में पत्रकारों के विभिन्न संगठनों, त्यागी भूमिहार महासभा, भीम आर्मी, भाकियू तोमर, भाकियू अंबावत, भाकियू शक्ति समेत अन्य संगठनों ने रोहाना टोल पर पूरे मामले को लेकर जमकर हंगामा और नारेबाजी की।
प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए त्यागी भूमिहार महासभा के अध्यक्ष मांगेराम त्यागी ने कहा कि पत्रकारों का उत्पीड़न किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिस प्रकार से विगत रविवार को पत्रकारों के साथ अभद्रता की गई वह निंदनीय है। उन्होंने टोल अधिकारियों और प्रशासन के अधिकारियों को एक घंटे का समय देते हुए कहा या तो मामले में दोषी लोग माफी मांग ले वरना दोनों और के टोल फ्री कर दिए जाएंगे। एक घंटे बाद भी जब कोई अधिकारी धरने पर बैठे संगठनों के बीच नहीं पहुंचा तो इससे गुस्साएं युवाओं ने दोनों और के बैरियर उखाड़ते हुए टोल फ्री करा दिया। मौके पर हंगामा की स्थिति को देखते हुए मौजूद पुलिस के हाथ पैर फूल गए। आनन फानन में एसडीएम सदर मुजफ्फरनगर परमानंद झा, आईपीएस सीओ सदर व्योम बिंदल और कोतवाली नगर प्रभारी महावीर चौहान पुलिस बल के साथ पहुंचे और हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया।
इसके बाद त्यागी भूमिहार सभा के अध्यक्ष मांगेराम त्यागी के नेतृत्व में पत्रकार संगठन व अन्य संगठनों के पदाधिकारी ने प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता की और अपने साथ हुए पूरे घटनाक्रम से अधिकारियों को अवगत कराया। एसडीएम परमानंद झा और सीओ व्योम बिंदल ने आश्वासन देते हुए कहा कि पत्रकारों के साथ बदसलूकी करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी पूरे मामले में जांच जारी है। इसके बाद दोनों अधिकारियों ने टोल के अधिकारियों को भी मौके पर बुलाया और संगठनों से वार्ता कराई। पूरे टोल अधिकारियों द्वारा माफी मांगी गई और भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न करने की भी बात कही। कार्यक्रम में अखिल भारतीय हिंदी पत्रकार महासंघ, अखिल भारतीय प्रेस क्लब सहारनपुर, देवबंद प्रेस एसोसिएशन, सिटी प्रेसक्लब, यूएन आई, बार एसोसिएशन देवबंद समय करने संगठनों से सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस दौरान भाजपा नेता गजराज राणा और हिंदूवादी नेता ठाकुर सुरेंद्र पाल एडवोकेट ने कहा रोहाना टोल पर गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पत्रकारों के साथ गलत व्यवहार करने वाले लोगों के खिलाफ प्रशासन कार्रवाई करें। भीम आर्मी के अध्यक्ष अधिवक्ता शौर्य अंबेडकर, अखिल भारतीय पत्रकार क्लब के अध्यक्ष अशोक शर्मा ने कहा की पत्रकारों पर जुल्म करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। वरिष्ठ समाजसेवी मास्टर अमरीश त्यागी, भाकियू तोमर के अध्यक्ष अंकित गुर्जर ने कहा रोहाना टोल से गुजरने वाले लोगों के साथ शालीनता पूर्वक व्यवहार होना चाहिए। कार्यक्रम को पूर्व सभासद दीपक त्यागी, पत्रकार सुधीर भारद्वाज, अवनीश त्यागी, वरिष्ठ पत्रकार आबाद अली ने भी संबोधित किया।
टोल पर किए गए थे सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त।
रविवार को रोहाना टोल पर पत्रकार और सामाजिक संगठनों के प्रदर्शन के चलते सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। सदर एसडीएम, सीओ सदर, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक, रोहाना पुलिस चौकी प्रभारी और खुफिया विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। पत्रकारों और सामाजिक व किसान संगठनों के उग्र तेवर की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को खुफिया विभाग के अधिकारी दे रहे थे। जिसके चलते ही मौके पर भारी पुलिस बल बुलाया गया था।
परमानंद झा, एसडीएम सदर मुजफ्फरनगर ने कहा कि पत्रकारों और सामाजिक संगठनों की टोल अधिकारियों से सकारात्मक वार्ता हुई है। पूरे मामले में टोल अधिकारियों द्वारा खेद प्रकट किया गया और माफी भी मांग ली गई है। इसके बाद प्रदर्शनकारी वापस घरों को लौट गए हैं।
यह लोग रहे मौजूद....
रविवार को टोल पर आयोजित प्रदर्शन में भारतीय किसान यूनियन तोमर अंकित गुर्जर, अखिल भारतीय पत्रकार क्लब के अध्यक्ष अशोक शर्मा, जिला अध्यक्ष दुर्गेश शर्मा, देवबंद प्रेस एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज सिंघल, वरिष्ठ अधिवक्ता ठाकुर सुरेंद्र पाल एडवोकेट, सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुधीर भारद्वाज, भीम आर्मी के अध्यक्ष शौर्य अंबेडकर वरिष्ठ अधिवक्ता रजनीश कुमार,अखिल भारतीय हिंदी पत्रकार महासंघ के अध्यक्ष प्रशांत त्यागी, कोषाध्यक्ष मंदिप शर्मा, पत्रकार मोइन सिद्दीकी, हरिओम त्यागी घलौली, भाजपा नेता गजराज राणा, पूर्व सभासद दीपक त्यागी, मतीन खान, आबाद अली, फहीम उस्मानी, समीर चौधरी, पत्रकार अनुज त्यागी, अजीत त्यागी, अंशुल तोमर, संजय त्यागी खटौली, कृष्ण दत्त त्यागी खटौली, नीरज त्यागी खटौली, लक्ष्मण शर्मा खटौली, वरिष्ठ गुर्जर, पुरुषोत्तम सैनी, डॉ कुलदीप शर्मा, अश्विनी गर्ग, साजिद खान, जॉनी त्यागी, हरिओम त्यागी, अवनीश त्यागी उर्फ बिट्टू, अनुज त्यागी, रोहित त्यागी, और सभासद मोहम्मद आकिल, मोहम्मद मोनीस गौड़, टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष पप्पू गुर्जर, मोहम्मद अरशद समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
समीर चौधरी।
0 Comments