देवबंद के बेनिसन स्कूल में मेधावी छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित, स्कूल प्रबंधक शाइस्ता चौधरी ने दी बधाई।

देवबंद: बेनिसन स्कूल में शनिवार को कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें मेधावी छात्रो को सम्मानित किया गया। बच्चों की विभिन्न प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।

कार्यक्रम में सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टाप करने वाले कक्षा 12 के छात्र मोहम्मद ओवैस, दूसरे स्थान पर रहे मोहम्मद मुजफ्फर और तीसरा स्थान पाने वाले अजहर अली को ट्राफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं, कक्षा 10 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा गनीव कौर द्वितीय स्थान पर रही अलवीश और तृतीय स्थान पर रहे मोहम्मद सादान को पुरस्कृत किया गया। स्कूल प्रबंधक शाइस्ता चौधरी, नदीम चौधरी और प्रधानाचार्य श्रीकांत चौधरी ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की और उच्च अंक प्राप्त करने पर बधाई दी। इस मौके पर स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।

समीर चौधरी।


Post a Comment

0 Comments

देश