देवबंद: पाल विकास समिति के तत्वावधान में शुक्रवार को राजमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की जयंती श्रद्धा और धूमधाम से मनाई गई। श्रद्धांजलि अर्पित कर इनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया गया।
कायस्थवाड़ा मोहल्ले में आबकारी रोड पर आयोजित हुए कार्यक्रम में पूर्व विधायक शशीबाला पुंडीर ने कहा कि माता अहिल्याबाई होल्कर ने महिला शिक्षा को बढ़ावा दिया था। जो रास्ता उन्होंने दिखाया था, नई नस्लों को उस पर चलकर आगे बढऩा चाहिए। जिला को आपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमैन अरुण राणा, सभासद अजय गांधी ने भी माता अहिल्या बाई के जीवन पर प्रकाश डाला और उनकी शिक्षाओं पर अमल करने का आह्वान किया। समिति अध्यक्ष जयप्रकाश पाल ने कहा कि माता अहिल्याबाई ने कल्याणकारी राज्य की स्थापना की और निस्वार्थ भाव से जातिवाद और कुरीतियों पर अंकुश लगाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी माता अहिल्याबाई के शासन को सर्वश्रेष्ठ शासन माना है। इस दौरान आयोजकों ने सभी अतिथियों को सम्मानित किया। इस मौके पर अरुणपाल, सतपाल, तेजपाल, सावन पाल, मनोज पाल समेत पाल समाज के काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments