प्रदर्शनी लगा दिया तंबाकू सेवन से मुक्ति का संदेश, ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विवि ने किया प्रदर्शनी का आयोजन।

देवबंद: अंतर्राष्ट्रीय तंबाकू मुक्ति दिवस के अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की शिव चौक शाखा ने खंड विकास कार्यालय परिसर में नशा मुक्ति प्रदर्शनी लगाई। इसमें तंबाकू सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में बताते हुए विभिन्न पोस्टरों के माध्यम से नशा मुक्ति का संदेश दिया गया।

शुक्रवार को आयोजित हुई प्रदर्शनी में ब्रह्माकुमारी पारुल बहन ने तंबाकू व शराब से होने वाले नुकसान के बारे में बताया। कहा कि यह एक धीमा जहर है। इसकी लत घर परिवार का चैन बर्बाद कर देती है और व्यक्ति समाज में तुच्छ दृष्टि से देखा जाने लगता है। बताया कि तंबाकू से प्रतिदिन भारत में 2500 से तीन हजार और विश्व भर में प्रतिवर्ष लगभग 25 लाख लोगों की मृत्यु हो जाती है। उन्होंने कहा कि आज के दिन हमें नशा मुक्ति का संकल्प लेना चाहिए। बताया कि राजयोग की विधि से आसानी से इस बुराई से मुक्ति पाई जा सकती है। प्रदर्शनी का अवलोकन करने आए ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि विजय त्यागी ने ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा नशा मुक्ति को किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की। इस अवसर पर आयुष, गोवर्धन, दीपक, जयवीर, मोंटी, कविता बहन अरविंद, अंकुर, निशांत, प्रद्युम्न आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद

Post a Comment

0 Comments

देश