राघव ने केट में प्राप्त की 99.6 परसेंटाइल, नगर के होनहार छात्र को आईआईएम इंदौर में मिला प्रवेश।

देवबंद: नगर के दून वैली स्कूल के होनहार छात्र राघव सिंघल ने कॉमन एडमिशन टेस्ट (केट) में 99.6 परसेंटाइल प्राप्त कर नगर का नाम रोशन किया है।

स्कूल के चेयरमैन राज किशोर गुप्ता ने बताया कि राघव सिंघल ने अपनी मेहनत के बल पर केट परीक्षा में उच्च रैंक हासिल की है। राघव ने यह सफलता पहले प्रयास में प्राप्त की और उन्हें आईआईएम (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट) इंदौर में प्रवेश मिला है। उन्होंने छात्र को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। राघव ने अपनी सफलता को कठिन परिश्रम, शिक्षकों के सही मार्गदर्शन और माता-पिता के सहयोग का परिणाम बताया है। वहीं, राघव की इस कामयाबी पर नगर के विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें मुबारकबाद पेश की है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश