बरसात से पूर्व शुरु हुआ नालों की सफाई का अभियान, पॉलीथीन का प्रयोग न करने का आह्वान।

देवबंद: नगर पालिका परिषद बरसात के मौसम से पूर्व नालों की सफाई पर विशेष ध्यान दे रही है। रविवार को मोहल्ला नेचलगढ़ और बेरियान में नालों की सफाई कराई गई। जिसके लिए मोहल्लावासियों ने पालिकाध्यक्ष और वार्ड सभासद का आभार जताया।
नगर पालिका का लक्ष्य है कि बरसात से पूर्व नगर के सभी नालों की सफाई अच्छे से हो सके। ताकि कहीं भी जलभराव की समस्या न हो। इसी के तहत रविवार को सफाई निरीक्षक पोपिन कुमार की देखरेख में मोहल्ला नेचलगढ़ और बेरियान में नालों की सफाई कराई गई। वार्ड सभासद रिहाना के पति शराफत मलिक ने बताया कि बरसात से पूर्व नालों की सफाई कराई गई है। साथ ही किनारों पर खड़ी घास आदि को उखाड़वाते हुए मरम्मत का कार्य कराया गया है। कहा कि पॉलीथीन से नाले नालियां बंद हो जाती हैं। इसलिए लोगों को चाहिए कि वह पॉलीथीन का प्रयोग न करें।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश