बस स्टैंड पर खड़ी रोडवेज बस से टकराई बेकाबू कार, बच्ची सहित चार घायल।

देवबंद: कोतवाली क्षेत्र के तलहेड़ी बुजुर्ग बस स्टैंड पर उस समय अफरातफरी मच गई जब रोडवेज बस में सवारियों के उतरने के दौरान तेज गति के साथ पीछे से आई कार सीधे बस से भिड़ गई। हादसे में कार में ही सवार एक बच्ची समेत चार लोग गंभीर चोटिल हो गए। जिन्हें उनके परिजनों ने देवबंद स्थित प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया।
शनिवार को चंडीगढ़ निवासी मो. इरफान अपने परिवार के साथ कार द्वारा देवबंद में अपने बीमार भाई को देखने आ रहे थे। इस दौरान जब उनकी कार तलहेड़ी बुजुर्ग बस स्टैंड पर पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर हाइवे स्थित बस स्टैंड पर खड़ी रोडवेज बस में पीछे से टकरा गई। गनीमत रहा कि बस से उतर रही सवारियों से कार नहीं टकराई अन्य बड़ा हादसा भी हो सकता था। रोडवेज बस से कार टकराने के चलते कार में सवार चालक अजीत, मो. इरफान, जमशीद और जोया गंभीर रुप से घायल हो गए। कार से बस की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए और उन्होंने किसी तरह कार में सवार लोगों को बाहर निकाल बस स्टैंड स्थित चिकित्सक को दिखाया जहां से देवबंद से पहुंचे उनके परिजन अपने साथ ले गए और देवबंद स्थित प्राइवेट नर्सिंग होम में उन्हें उपचार के लिए भर्ती कराया। तलहेड़ी चौकी प्रभारी अजय कसाना ने बताया कि पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद

Post a Comment

0 Comments

देश