देवबंद: एक विवाहिता ने पति सहित अन्य ससुरालियों पर पांच लाख रुपये और कार की मांग के चलते मारपीट कर घर से निकालने और पति द्वारा दूसरी शादी रचाने का आरोप लगाया। कोतवाली पहुंची पीडिता ने पुलिस से पति समेत ससुरालियो के खिलाफ कार्रवाई को गुहार लगाई।
सहारनपुर थाना मंडी क्षेत्र के कृष्ण कुंज कॉलोनी निवासी गीता ने शनिवार को परिजनों के साथ देवबंद कोतवाली पहुंच पुलिस को तहरीर दी। पीडिता ने बताया कि उसका विवाह नगर के मोहल्ला सराय मालियान निवासी एक व्यक्ति से हुआ था। आरोप है कि दहेज की मांग को लेकर पति और ससुरालिए आए दिन उसका उत्पीड़न कर रहे थे। बताया कि मानसिक और शारिरीक शोषण से परेशान होकर उसे मायके आने को मजबूर होना पड़ा। जिसके बाद उसने अदालत में ससुरालियों के विरुद्ध वाद दायर कर दिया। बताया कि दो दिन पूर्व उसे पति द्वारा दूसरी शादी रचाने की जानकारी मिली। शुक्रवार को वह भाई के साथ ससुराल पहुंची तो पति ने उसके और भाई के साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया। गीता का आरोप है कि सत्तापक्ष के एक बड़े पदाधिकारी के दबाव में पुलिस उसकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं कर रही है। पुलिस के मुताबिक आरोपों के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पुलिस पर विवाहिता द्वारा लगाए गए आरोपो को बेबुनियाद बताया।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments