देवबंद: श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मेला पंडाल में शुक्रवार की रात्रि एक शाम देहाती रागिनी आपके नाम कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें देहाती कलाकारों ने रागिनी सुनाकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम का उद्घाटन पिंटू भगत बालाजी ने फीता काटकर, लक्की वर्मा ने नारियल तोडक़र, संदीप त्यागी लाला ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित एवं राकेश मित्तल ने मां के चित्र पर माल्र्यापण कर किया। महिला कलाकार नेहा वर्मा व उर्मिला चौधरी, विजेंद्र विकल आदि ने राजा मोरध्वज, हीर रांझा, राजा हरिश्चंद्र और दानवीर कर्ण आदि रागिनी की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। अध्यक्षता विजय कुमार व संचालन चौधरी ओमपाल सिंह ने किया। इस मौके पर भाजपा नगराध्यक्ष अरूण गुप्ता, सभासद अजय गांधी, सुलेख गर्ग, डॉ. बीपी सिंह, सुभाष त्यागी, डॉ. कल्याण सिंह, शिवकुमार कश्यप, जनेश्वर प्रसाद, सुशील जाटव, सचिन वर्मा, डा. अरविंद जौहरी व अंग्रेश पंवार आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments