देवबंद में हज यात्रियों का टीकाकरण करके दिए गए प्रमाण पत्र, तीन दिवसीय 30वाँ हज ट्रेनिंग कैंप भी आरंभ।

देवबंद: पूर्व की भांति इस वर्ष भी हज यात्रा पर जाने वाले हाजियों का ईदगाह रोड स्थित शैखूल हिंद हाल में टीकाकरण किया गया और जिला मेडिकल टीम ने सभी को स्वास्थ्य संबंधी जरूरी टिप्स दिए। इसके साथ ही मुस्लिम फंड देवबंद के तत्वधान में महमूद हाल में तीन दिवसीय 30वाँ हज ट्रेनिंग शिविर भी आरंभ हुआ।
शुक्रवार को ईदगाह रोड स्थित महमूद हाल में जिला मेडिकल टीम द्वारा इस वर्ष हज पर जाने वाले हजयात्रियों का टीकाकरण किया गया। सीएमओ कार्यालय से डॉ. प्रियंका और डॉ. सुधांशु सिंघल के नेतृत्व में 10 सदस्यीय चिकित्सा टीम ने हाजियों को इंफ्लोंजा और मैनिन जाईटिस के टीके लगाए और उन्हें टीका प्रमाण पत्र दिए।
उन्होंने कहा कि हज यात्रियों के लिए यात्रा से पहले यह टीकाकरण आवश्यक है ताकि यात्रा के दौरान उन्हें स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या न हो। इस दौरान नगर और देहात से बड़ी संख्या में हजयात्रियों ने टीके लगवाए।
काउंटर के संयोजक फहीम सिद्दिकी ने सभी हजयात्रियों से कहा कि वह टीकाकरण प्रमाण पत्र सहित अपने सभी दस्तावेज हर समय अपने पास रखें क्योंकि हज के दौरान किसी भी समय आपके दस्तावेजों की जांच की जा सकती है।
देवबंद पहुंची मेडिकल टीम में डॉ. प्रियंका, डॉ सुधांशु सिंघल, डाटा मैनेजर मेहताब आलम, फार्मासिस्ट नरेश कुमार आदि शामिल रहे। मुस्लिम फंड देवबंद के मैनेजर सुहेल सिद्दीकी, अदील सिद्दिकी, फहीम सिद्दीकी, फैजी सिद्दीकी, मौलाना दिलशाद कासमी और इसरार अहमद, अब्दुल्लाह शाह आदि ने मेडिकल टीम को पूरा सहयोग देते हुए टीम का आभार जताया।
उधर, मुस्लिम फंड देवबंद के तत्वाधान में 30वें हज ट्रेंनिंग कैंप का उद्घाटन दारुल उलूम देवबंद के शूरा सदस्य मौलाना अंजर हुसैन की दुआ के साथ हुआ। इस अवसर पर प्रख्यात शायर डॉक्टर नवाज़ देवबंदी, डॉक्टर आजम, डॉक्टर जुल्फिकार सहित उलेमा ने हाजियों को मॉडलों के माध्यम से ट्रेनिंग दी और हज के अरकान बताए। यह शिविर रविवार तक जारी रहेगा। जिस के सभी इंतजाम मुस्लिम फंड देवबंद के मैनेजर सुहेल सिद्दीकी द्वारा किए गए हैं। 

समीर चौधरी

Post a Comment

0 Comments

देश