देवबंद: करीब छह माह पूर्व मुठभेड़ के दौरान फरार हुए बाबा गैंग के बदमाश को पुलिस ने मंगलवार को धर दबोचा। पकड़े गए बदमाश के पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद हुए हैं।
कोतवाल संजीव कुमार ने बताया कि मुख्बिर की सूचना पर पुलिस टीम ने हाशिमपुरा रजबाहे के निकट से फरार चल रहे बाबा गैंग के बदमाश शहजाद निवासी मोहल्ला कायस्थवाड़ा मिश्रा कॉलोनी देवबंद को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ है। बताया कि शहजाद 18 दिसंबर 2023 को गांव दुगचाड़ा में हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान भाग निकला था जबकि उसके साथी युवराज, शिवम और टीनू को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया था। बताया कि पुलिस ने कुछ समय पूर्व भी इसी गैंग के दो और बदमाश नितिन और दिलनवाज को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश शहजाद को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments