राजेश गुप्ता दसवीं बार बने किरयाना एसोसिएशन के अध्यक्ष।

देवबंद: किरयाना एसोसिएशन देवबंद का त्रिवर्षीय चुनाव मंगलवार को संपन्न हुआ। इसमें राजेश गुप्ता दसवी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्वाचित हुए। व्यापारियों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को जोरदार स्वागत किया।

चुनाव अधिकारी प्रवीण कुमार जैन ने बताया कि एसोसिएशन के चुनाव में मुकेश कुमार मंत्री, मोहम्मद याकूब उपप्रधान, मनमोहन गर्ग उपमंत्री, अनुज कुमार कोषाध्यक्ष, आलोक कुमार आय व्यय निरीक्षक निर्वाचित घोषित किए गए। इनके अलावा अतुल महेश्वरी, अवनीश कुमार, अरविंद कुमार, मकबूल अहमद, सरफराज, विनोद कुमार गर्ग एसोसिएशन के सदस्य चुने गए। नगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष मनोज सिंघल व महामंत्री इस्हाक बाले खां समेत व्यापारियों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस दौरान एसोसिएशन के दसवी बार अध्यक्ष चुने गए राजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि पिछले तीस सालों में व्यापारियों ने उन्हें जो सम्मान दिया है उसके लिए वह सदैव आभारी रहेंगे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद

Post a Comment

0 Comments

देश