मरयम कुरैशी "हर्ष विद्या रत्न एवार्ड" से हुई सम्मानित।

देवबंद: सीबीएसई बोर्ड में द दून वैली की कक्षा 10 की छात्रा मरयम कुरैशी द्वारा उत्कर्ष अंक (96.20) प्राप्त करने पर विद्यालय की ओर से सम्मानित किया गया। 
मरयम कुरैशी के दादा मास्टर तय्यब कुरैशी ने ईस्लामिया इंटर कॉलेज अध्यापक रहते विभिन्न विषयों में बच्चों को शिक्षा प्रदान की। मोहल्ला अबुलहक निवासी अनस कुरैशी की पुत्री मरयम को विद्यालय की ओर से हर्ष विद्या रत्न एवार्ड और स्कॉलरशीप प्रदान की गई। उनकी उपलब्धि पर क्षेत्र के लोगों ने हर्ष व्यक्त किया। मरियम की कामयाबी पर नगर के गणमान्य लोगों ने उनके पिता को बधाई देते हुए मरियम के उज्जवल भविष्य की कामना की और उसे दुआओं से नवादा।

समीर चौधरी/रियाज अहमद

Post a Comment

0 Comments

देश