आलोक कुमार तनेजा जिलाध्यक्ष ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कहा कि सरकारी तंत्र की बेरुखी तथा भेदभाव की नीति के कारण छोटे समाचारो पत्रों के पतन का कारण है। ऐसे में समाज को अपने सहयोगी दायित्व के साथ न्याय पूर्ण भूमिका निभानी चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए दीपक राज सिघंल प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र का चौथा और मजबूत व महत्त्वपूर्ण स्तम्भ है यदि यह कमजोर पड़ गया तो लोकतंत्र का किला भरभरा कर गिर पड़ेगा। पत्रकारों के मार्ग में असख्य चुनौतियों के होते हुए भी उसका सजग रहना आवश्यक है। डाक्टर सुखपाल सिंह जिला संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ट भाजपा ने कहा कि संविधान निर्माण के समय डा. भीमराव अम्बेडकर ने पत्रकारों को स्वंय नियंता बताते हुए ऐलान किया था कि इसके लिए कानून बनाने की जरूरत नहीं है। पत्रकार को मिशनरी स्वरूप समर्पण और निष्ठा के साथ काम करना चाहिए क्योंकि उसके हाथ में लेखनी तलवार और तोप से भी ज्यादा असरदार होती है।
वरिष्ठ पत्रकार आलोक कुमार अग्रवाल ने कहा कि उन्हें शासन प्रशासन और जनता का संयोग अपेक्षाकृत नहीं मिलता और दूसरे उसे आर्थिक संकट से निपटने के लिए दो चार होना पड़ता है। भाजता नगर अध्यक्ष अरूण गुप्ता ने गणेश शंकर विद्यार्थी व लाला जगत नारायण जैसे पत्रकारों को आर्दश मानते हुए पत्रकारों की साधा। वजाहत शाह ने अपने विचार अभिव्यक्त करते हुए कहा कि हमारे समाज में नैतिक मुल्यों में भारी गिरावट आ गयी इसलिए इसका प्रभाव कार्य पालिका, विधायिका, न्यापालिका और प्रेस सब जगह देखने को मिल रहा है ऐसे में काम करने वालों को समाज में सम्मान और प्रोत्साहित किये जाने आवश्यक है।
वरिष्ठ पत्रकार नवाजिश खान ने कहा पत्रकारिता का मार्ग बड़ा रपटीला और कंकरीला है इस पर सम्भल कर चलने की जरूरत है। सलीम कुरैशी, डा. शमीम देवबंदी, डा. सादिक देवबंदी, पत्रकार आबाद अली आदि ने भी अपने विचार वक्त किए। नगर और बाहर से आये पत्रकारो को भी सम्मानित किया गया। जिसमें दीपक शर्मा, मुमताज अहमद, वजाहत शाह कमल देवबंदी, गोविन्द शर्मा, मुईन सिद्दीकी, मुशरफ उस्मानी, गुरजोत सेठी, डा. शिबली, फिरोज खान, आलोक अग्रवाल, साजिद खान, नवाजिश खान, मोनू कश्यप, नीलम सैनी, सतीश आजाद, बलबीर सैनी, राजकुमा जाटव, अफजसल सिद्दीकी, इमराज शेख, असद सिद्दीकी, क्यूम अली ,फिराजखान, अश्वनी गर्ग, सुधीर भारद्वाज, अंकित जैन, महताब आजाद, अनुज राणा, आदेश शर्मा, मनोज कश्यप आदि एवं अतिथि के रूप मंचासीन अतिथियों को आयोजकों की ओर से प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।।
इस मौके ओमपाल चौधरी रामकरण बौद्धह्माचार्य, महेन्द्र प्रथान, जय प्रकाश, राकेश कुमार, अतर सिहं, ओमप्रकार, सत्यपाल सिहं, चन्दरपाल, रामपाल सिहं एडवोकेट, मोहन महेरा, अजय गुप्ता, श्रीमति संयोगिता गैतम, अदिति वर्मा, श्रीमति रेखा, रेनू, नईम मलिक, इंजी मो.अनवर, सिराज अहमद, दीपकराज सिघंल, डाक्टर सुखपाल सिंह, आसुतोष बोकाडिया, आदि के अलावा नगर के समस्त पत्रकार उपस्थिति रहे। संयोजक ओमवीर सिंह व राजकुमार जाटव ने आगतुकों के प्रति आभार प्रकृट करते हुए सफलता पर सभी को साधुवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन ओमवीर सिहं पत्रकार ने किया।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
महताब आज़ाद।
0 Comments