विभिन्न स्कूलों में हुई पूल पार्टियों में बच्चों ने मचाया धमाल।

देवबंद: बच्चों को भीषण गर्मी से राहत दिलाने के उद्देश्य से शनिवार को विभिन्न स्कूलों में पूल पार्टी का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने ठंडे पानी की बौछारों के बीच मस्ती की। साथ ही अन्य गतिविधियों में भाग लेते हुए जमकर धमाल मचाया।
मेपल्स एकेडमी में प्री-नर्सरी से यूकेजी कक्षा तक के नन्हें-मुन्ने बच्चों के लिए आयोजित की गई पूल पार्टी में बच्चों ने पानी में अठखेलियां करने के साथ ही मौसमी फलों का आनंद लिया। रेन डांस में भी बच्चों ने हिस्सा लिया। प्रधानाचार्या डा. चित्रा जोशी ने बच्चों से गर्मी छुट्टियों में समय का सही सदुपयोग करने का सुझाव दिया। 
उधर, सर्वोदय ज्ञान पब्लिक स्कूल में भी प्ले से कक्षा यूकेजी तक के बच्चों के लिए पूल पार्टी रखी गई। बच्चों ने पानी संग आनंद लिया और चिलचिलाती धूप से राहत महसूस की। साथ ही बच्चों ने जूस व फलों का लुत्फ उठाया। प्रधानाचार्य रूपेश सैनी ने कहा कि स्नान करने से मानसिक व शारीरिक थकान दूर होती है और मन शांत व शरीर स्वस्थ रहता है। इस दौरान स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद

Post a Comment

0 Comments

देश