भाजपाइयों ने अधिकारियों के समक्ष रखी समस्याएं।

देवबंद: भाजपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को एसडीएम व सीओ से मुलाकात कर विभिन्न समस्याएं रखी। कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों से समस्याओं के शीघ्र निस्तारण की मांग की।

भाजपा नगराध्यक्ष अरुण गुप्ता के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे कार्यकर्ताओं ने एसडीएम अंकुर वर्मा को बताया कि जमीन संबंधी कार्यों को लेकर चकबंदी विभाग लापरवाही बरत रहा है। जिसके चलते वादी को न्याय नहीं मिल पा रहा है। जिस पर एसडीएम ने संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देशित कर कार्रवाई करने के आदेश दिए। वहीं, सीओ अशोक सिसौदिया से मुलाकात के दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि पुलिस से संबंधित कार्य में कुछ अधीनस्थ अधिकारी शिथिलता एवं लापरवाही बरत रहे हैं। शिकायत है कि पीड़ित की बात सही ढंग से नहीं सुनी जा रही है। इस पर सीओ ने कार्यकर्ताओं को उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इस मौके पर सभासद रविंद्र चौधरी, राम मोहन सैनी, पवन धीमान, राजेश अनेजा, विकास देशवाल, अजय गर्ग, राहुल शर्मा आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद

Post a Comment

0 Comments

देश