बेनिसन स्कूल देवबंद में पर्यावरण संरक्षण के तहत लगाए गए पौधे।

देवबंद: बेनिसन स्कूल में पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत पौधरोपण किया गया। इस दौरान बच्चों को पेड़ों का महत्व समझाते हुए उन्हें पौधों का संरक्षण करने के लिए प्रेरित किया गया।
इंद्रपुर रोड स्थित बेनिसन स्कूल परिसर में शनिवार को आयोजित हुए कार्यक्रम के तहत बच्चों और विद्यालय स्टाफ ने स्कूल परिसर के चारों तरफ विभिन्न प्रकार के छायादार वृक्षों के पौधे लगाए। इस दौरान प्रधानाचार्य श्रीकांत चौधरी ने कहा कि पेड़ पौधे हमारे जीवन का अहम हिस्सा है। स्वस्थ जीवन के लिए पेड़ पौधों का होना अति आवश्यक है। कार्यक्रम में बच्चों को रोपित किए गए पौधों का संरक्षण करने और पर्यावरण शुद्ध रखने का संकल्प दिलाया गया। अफीफा, हीबा, आमना, आतिफ उस्मानी सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

समीर चौधरी

Post a Comment

0 Comments

देश