बुद्ध पूर्णिमा के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में भगवान बुद्ध की पूजा वंदना कर शिक्षाओं पर डाला प्रकाश।

देवबंद: बुद्ध पूर्णिमा के उपलक्ष्य में दि बुद्धिस्ट सोसाइटी आफ इंडिया और आंबेडकर शोध एवं मानव विकास संस्थान के तत्वावधान में परंपरागत पूजा वंदना धम्म देशना कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान भगवान बुद्ध की शिक्षाओं पर अमल करने का आह्वान किया गया।
सैनपुर उर्फ शहजादपुर गांव स्थित आंबेडकर पार्क बुद्ध विहार में हुए कार्यक्रम में रामकरण बौद्धाचार्य ने कहा कि भगवान बुद्ध की शिक्षाएं कल्याणकारी हैं। वह मार्गदाता है। उन्होंने कहा है कि अपना दीपक आप बनो और अपना कल्याण स्वयं करो। हमें उनकी इस शिक्षा पर अमल करते हुए उनके बताए मार्ग का अनुसरण करना चाहिए। चंदकिरण, अजय बौद्धाचार्य, ओमवीर सिंह, ब्रह्मपाल बौद्धाचार्य, उर्मिला बौद्धाचार्य, कल्पना बौद्धाचार्य आदि ने भी विचार रखें। इस दौरान पूजा वंदना हुई। जिसमें बड़ी संख्या में उपासक उपासिकाएं मौजूद रहे। कार्यक्रम में सोनू बौद्धाचार्य सिद्धार्थ बौद्धाचार्य, मा. जयप्रकाश, रामदास बौद्ध, पन्नालाल, नेहा, एडवोकेट सुमित, सहीराम, विजयपाल, अक्षय कुमार, रामदत्त बौद्धाचार्य, मा. कंवरपाल, अभिषेक, मुकेश कुमार,अमित कुमार, मा. ओमप्रकाश आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद

Post a Comment

0 Comments

देश