"मेरा आंगन मेरी हरियाली" अभियान की सफलता के लिए दारूल उलूम से सहयोग की अपील, चेयरमैन और ईओ ने की मोहतमिम मुफ्ती अबुल क़ासिम नोमानी से मुलाक़ात।

देवबंद: स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत नगर पालिका द्वारा नगर को हरा भरा बनाने के लिए शुरू किए गए अभियान ‘मेरा आंगन मेरी हरियाली’ को कामयाब बनाने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी ने दारुल उलूम देवबंद पहुंच कर मोहतमिम मौलाना मुफ्ती अबुल क़ासिम नोमानी और अन्य उलेमा से मुलाकात की और अभियान में सहयोग की अपील की।
शनिवार को पालिका अध्यक्ष विपिन गर्ग और ईओ डा. धीरेंद्र कुमार रॉय दारुल उलूम देवबंद के अतिथि ग्रह पहुंचे और संस्था के मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नौमानी व नायब मोहतमिम मौलाना अब्दुल खालिक मद्रासी से मुलाकात की। अधिशासी अधिकारी ने उलेमा को "मेरा आंगन मेरी हरियाली" अभियान के बारे में बताया कि इसके तहत लोगों को हर एक घर के आंगन में पौधे लगाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। ताकि लगातार प्रदूषित हो रहे वातावरण को शुद्ध किया जा सके और घट रही ऑक्सीजन की मात्रा को बढ़ाया जा सके। उन्होंने उलेमा से अभियान की सफलता के लिए अपील करने का भी आह्वान किया।

मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नौमानी ने अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह वक्त की अहम जरूरत है। इसे कामयाब बनाने के लिए भरपूर सहयोग दिया जाएगा। इस दौरान दारुल उलूम मोहतमिम ने बताया कि संस्था के परिसर में बड़ी संख्या में पौधे रोपित ही नहीं किए गए बल्कि उनकी देखभाल भी की जाती है।
इस दौरान अशरफ उस्मानी, सभासद विपिन त्यागी, सभासद सैयद हारिस, डा. वाजिद, अर्जुन सिंघल, इकबाल अंसारी, मोहम्मद असलम, खाद्य निरीक्षक पोपिन कुमार, सुंदर लाल, मोहम्मद अकबर आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद

Post a Comment

0 Comments

देश