मेरा आंगन मेरी हरियाली अभियान: पालिका टीम ने घर-घर जाकर पौधे रोपते हुए लोगों को बताया हरियाली का महत्व।

देवबंद: मेरा आंगन मेरी हरियाली अभियान के तहत नगरपालिका ने वार्ड नंबर चार सडक़ रेल में घर-घर जाकर लोगों को हरियाली का महत्व बताया। कई स्थानों पर पौधे रोपते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

शासन के आदेश पर बुधवार को नगरपालिका ने लोगों को अपने घर के आंगन में पौधे लगाने के प्रति जागरूक किया। पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग और ईओ डा. धीरेंद्र कुमार राय के नेतृत्व में पालिका कर्मियों ने कैलाशपुरम कालोनी में रोहित अग्रवाल और रेलवे रोड स्थित डा. पीयूष सनावर समेत कई घरों में पहुंच वहां आंगन में छायादार व फलदार पौधे रोपे। ईओ धीरेंद्र राय ने कहा कि पेड़ों का हमारे जीवन में अत्यंत महत्व है। यह प्रदूषित वातावरण को शुद्ध करने के साथ हमें सांसों के संकट से बचाते हैं। इसलिए सभी को अपने घर के आंगन में पौधे अवश्य लगाने चाहिए। अधिकारियों ने लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरूक भी किया और घर का कूड़ा इधर उधर फेंकने के बजाय उसे सफाईकर्मियों को देने का आह्वान किया। इस दौरान सफाई एवं खाद्य निरीक्षक पोपिन कुमार, सुंदरलाल सैनी, नसरुल्लाह सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद

Post a Comment

0 Comments

देश