स्टेट हाइवे पर कार और ट्रक में टक्कर, कार चालक घायल।

देवबंद: स्टेट हाइवे स्थित नवीन मंडी स्थल के सामने रांग साइड से आ रही कार से बचने को सहारनपुर की ओर आ रहा ट्रक डिवाइडर क्रास मंडी समिति की दीवार के पास  तक घीसट गया। हालांकि हाइसे कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया लेकिन गनीमत रहा कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

मुजफ्फरनगर की ओर से रांग साइड में तेज गति से आ रही कार से बचने का प्रयास करता हुआ ट्रक मंडी समिति के सामने बने डिवाइडर पर चढ़ गया। गनीमत यह रहा कि इस दौरान वहां भीड़ न होने के चलते बड़ा हादसा होते-होते बच गया। हालांकि इस दौरान कार का अगला हिस्सा ट्रक से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि किसी पक्ष ने समाचार लिखे जाने तक कार्रवाई को कोई तहरीर नहीं दी। दुर्घटना में कार में सवार जनपद बागपत के थाना रमला निवासी मोहित घायल हो गया। मोहित चकबंदी विभाग में लेखपाल के पद पर कार्यरत है। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी देदी गई। कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि नवीन मंडी के पास दुर्घटना हुई थी। उन्होंने बताया कि किसी पक्ष ने कार्रवाई को तहरीर नहीं दी है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद

Post a Comment

0 Comments

देश