नाली का गंदा पानी सडक़ पर जमा रहने से केलाशपूरम कालोनी के लोग परेशान, एसडीएम और ईओ को दिया ज्ञापन।

देवबंद: नाली का गंदा पानी सडक़ पर जमा रहने से परेशान केलाशपूरम कालोनी के लोगों ने उपजिलाधिकारी अंकुर वर्मा और नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी डा. धीरेंद्र कुमार रॉय को ज्ञापन देकर समस्या का समाधान कराए जाने की मांग की है।
बुधवार को कालोनीवासियों द्वारा दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि नगर पालिका द्वारा कुछ माह पहले कालोनी की सडक़ का निर्माण कराया गया था। लेकिन सडक़ निर्माण के दौरान पानी की उचित निकासी की व्यवस्था नहीं की गई। जिसके चलते नालियों का गंदा पानी सडक़ पर भरा रहता है। गंदे पानी में मच्छर आदि पैदा होने के कारण बीमारी फैलने का भी खतरा बना हुआ है। ज्ञापन में जनहित को ध्यान में रखते हुए समस्या का समाधान कराए जाने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में विनेश खौराना, गौरव अरोड़ा, नीरज गोयल, संजय गोयल, गुरजोत सिंह सेठी आदि शामिल हैं।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद

Post a Comment

0 Comments

देश