देवबंद: नवाज गर्ल्स स्कूल में आर्शीवाद नाम से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें सीबीएसई बोर्ड परीक्षा कक्षा दस व बारह में उच्च अंक हासिल करने वाली स्कूल की छात्राओं को स्कॉलरशिप प्रदान कर सम्मानित किया गया।
बाईपास रोड तालीमाबाद स्थित स्कूल प्रांगण में आयोजित हुए कार्यक्रम का उद्घाटन अंतर्राष्ट्रीय शायर एवं स्कूल के संस्थापक डा. नवाज देवबंदी ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए प्रख्यात योग गुरु पद्मश्री भारत भूषण ने कहा यदि शिक्षा को इबादत और साधना समझ कर ग्रहण किया जाए तो परिणाम हमेशा अच्छे ही होंगे। कहा कि शिक्षित लड़कियों शिक्षित समाज का निर्माण करती हैं। जामिया मिल्लिया इस्लामिया इशातुल उलूम अक्कलकुवा गुजरात के प्रेसिडेंट मौलाना मोहम्मद हुजेफा वस्तानवी ने सभी छात्राओं को मुबारकबाद पेश करते हुए कहा कि आपको बेहतरीन बेटी और माँ बनकर आने वाली नस्लों की ऐसी परवरिश करनी है कि वह अच्छे इंसान बने और पूरी दुनिया में हिंदुस्तान का नाम रोशन करें। मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी जोधपुर के पूर्व चांसलर पद्मश्री प्रो. अख्तरुल वासे ने कहा कि बेटियों की शिक्षा बेहद जरूरी है। उन्होंने छात्राओं से लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करने का आह्वान किया। एसडीएम देवबंद अंकुर वर्मा और स्कूल के संस्थापक डा. नवाज देवबंदी ने भी अपने विचार व्यक्त किए और बेटियों की कामयाबी पर खुशी का इजहार किया।
कार्यक्रम में कक्षा बारह की टॉपर आयशा हाशमी हाशमी को 11 हजार रुपये की नकद स्कॉलरशिप और कक्षा 10 की टॉपर अरीबा नाज़ व सफ़ीना को 21 हजार रुपये की स्कालरशिप भेंट की गई। इनके अलावा उच्च अंक प्राप्त करने वाली सभी छात्राओं को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। स्कूल के एडमिनिस्ट्रेटर अब्दुल्लाह नवाज खान, प्रधानाचार्या फौजिया नवाज समेत स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
समीर चौधरी।
0 Comments