देवबंद स्टेट हाईवे पर कार की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति की मौत, बेटा घायल।

देवबंद: स्टेट हाईवे पर कार की टक्कर से दवाई लेने जा रहे बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि उसका बेटा घायल हो गया। पुलिस ने घायल को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

जनपद मुजफ्फरनगर थाना तितावी के अलीपुर खुर्द गांव निवासी वकील चंद (50) शनिवार की दोपहर करीब 2.15 बजे बेटे अनुज (18) के साथ बाइक पर दवाई लेने के लिए नागल जा रहा था। जब वह राज्य राजमार्ग स्थित साखन नहर के समीप पहुंचे तो पीछे से आई तेज गति सेंट्रो कार ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें दोनों सड़क पर दूर जाकर गिरे और गंभीर रुप से घायल हो गए। राहगीरों से सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने वकील चंद को मृत घोषित कर दिया। जबकि अनुज को हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस का कहना है कि चालक कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। जिसे कब्जे में लिया गया है। शव को मोर्चरी भिजवा दिया है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद

Post a Comment

0 Comments

देश