खाद व कूड़ा डालने के लिए आवंटित भूमि पर अवैध कब्जे का प्रयास करने वाले दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर महिलाओं ने एसडीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन।

देवबंद: खाद व कूड़ा डालने के लिए आवंटित भूमि पर अवैध कब्जे का प्रयास करने वाले दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर खेड़ामुगल की महिलाओं ने बुधवार को एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने उक्त भूमि की चारदीवारी कराने की मांग भी रखी।

प्रदर्शन कर रही महिलाओं का कहना था कि गांव की खसरा नबंर 277 की भूमि कूड़ा करकट और खाद डालने के लिए आवंटित है। इस पर पिछले 40 वर्षो से खाद डालने का काम हो रहा है। आरोप लगाया कि गांव के कुछ भूमाफिया किस्म के लोग उक्त भूमि पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। जब विरोध किया जाता है तो उक्त लोग उनके साथ अभद्रता करते हैं। महिलाओं ने एसडीएम अंकुर वर्मा को ज्ञापन दिया और भूमि पर चारदीवारी कराने की मांग रखी। बताया कि इससे पूर्व भी लेखपाल और पुलिस की मौजूदगी में दीवार कराने को लेकर समझौता हुआ था और उनके अंगूठे भी लगवा लिए गए थे, लेकिन आज तक दीवार नहीं हुई। एसडीएम ने महिलाओं को कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इस दौरान मिमला, सोनिया, सुनिता, बीना, मंजू, रेखा देवी, सरोज, बिरमला, सावित्री, संगीता और नूरी आदि मौजूद रहीं।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद

Post a Comment

0 Comments

देश