देवबंद: इंडस्ट्रियल एस्टेट में बुधवार को कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें उद्यमियों ने किराना एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का अभिनंदन किया।
आईआईए के पूर्व अध्यक्ष अंकुर कंसल के प्रतिष्ठान पर हुए कार्यक्रम में किराना एसोसिएशन के महामंत्री मुकेश अग्रवाल व मंत्री मनमोहन गर्ग को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। लघु उद्योग भारती के संस्थापक नितिन गुप्ता ने कहा कि मुकेश अग्रवाल व मनमोहन गर्ग के मनोनयन से वैश्य समाज का मान बढ़ा है। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने कहा कि किराना एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश गुप्ता के नेतृत्व में संगठन मजबूती से चल रहा है। व्यापारियों के भरोसे पर वह खरा उतरेंगे। व्यापारियों हितों के लिए काम किया जाएगा। इस दौरान महाराजा अग्रसैन समिति के संस्थापक गगन मित्तल व रामलीला कमेटी के सह कोषाध्यक्ष निखिल अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments