मेला पंडाल में श्री कृष्णलीला भक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन, कलाकारों ने सुंदर झांकियो से सभी का मन मोहा।

देवबंद: मां श्री त्रिपुर बाला सुंदरी मेला पंडाल में बीती रात श्री कृष्णलीला भक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आए कलाकारों ने सुन्दर सुन्दर झांकियो से सभी का मन मोहा।
कार्यक्रम का उद्धघाटन पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग ने फीता काटकर किया गया। ठाकुर जी के समक्ष दीप प्रज्वलित मानव कल्याण मंच के संस्थापक अरुण अग्रवाल ने किया। पूजन के यजमान अनिता सैनी रूपेश सैनी रहे, धर्मध्वजा की स्थापना सभासद विपिन त्यागी एडवोकेट के द्वारा की गई। ठाकुर जी को प्रथम तिलक विकास अग्रवाल तथा माल्यार्पण पोपिन कुमार ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नगराध्यक्ष अरुण गुप्ता संचालन राजीव शर्मा ने किया। 
कार्यक्रम संयोजक बलवीर सैनी सहित आयोजक मंडल ने सभी अतिथियों को सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया। उत्तराखंड से आये योगेश जमानिया एंड ग्रुप ने सुंदर सुन्दर झांकी प्रस्तुत करके सभी का मन मोह लिया। मयूर नृत्य, माखन चोरी, फूलो की होली, कंस वध आदि लीलाओ का बड़ा ही मनोहारी मंचन किया गया। कार्यक्रम संयोजक बलवीर सैनी, सहसंयोजक राहुल शर्मा, रणजीत बाल्मीकि, संदीप सैनी, स्वागताध्यक्ष भारद्वाज सहित पूरे आयोजक मण्डल ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर विपिन भारतीय, राकेश गांगुली, डॉ सुखपाल सिंह, डॉ बीपी सिंह, कुलदीप लहरी, दीपक चंचल, अभिषेक त्यागी, श्रीकांत शर्मा, नाथीराम सैनी, राजू सैनी, जोगेन्द्र जाटव, नरेश प्रधान, टिंकू जाटव, लच्छीराम कश्यप आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश