देवबंद: सिविल बार एसोसिएशन कार्यकारिणी का वार्षिक चुनाव के लिए अधिवक्ता चौ. प्रमोद कुमार को चुनाव अधिकारी, अनुपम वशिष्ठ व सुनील रोड को सह चुनाव अधिकारी नामित किया गया है। चुनाव अधिकारी ने बताया कि 14 मई को नामांकन पत्रों की जांच कर इसी दिन नाम वापसी की जाएगी। जबकि चुनाव 17 मई को करा इसी दिन मतगणना के उपरांत विजयी उम्मीदवारो की घोषणा की जाएगी।
सिविल बार एसोसिएशन कार्यकारिणी के वार्षिक चुनाव के लिए शनिवार को नामांकन प्रक्रिया आरंभ हुई। पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए अधिवक्ता नरेश कुमार, ठाकुर विरेंद्रपाल सिंह और ठाकुर जितेंद्र सिंह ने अपना नामांकन कराया। जबकि वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए बालकिशोर त्यागी, मदनमोहन अग्रवाल, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए आदित्य कुमार, फरमान ने नामांकन किया। महासचिव पद के लिए आशीष शर्मा, शाह फैसल, मुरसलीन और सुदेशपाल ने जबकि कोषाध्यक्ष पद के लिए संजय कुमार, सुशील कुमार, चौ. संजय कुमार ने नामांकन किया। सह सचिव प्रशासन पद के लिए अमित सिंघल, सुशील कुमार, उमा रानी, सहसविच पुस्तकालय पद के लिए मोनिका, सददाम, सुनील कुमार, सहसचिव प्रकाशन पद के लिए प्रदीप शर्मा, उमरदराज, गर्वनिंग काउंसिल पद के लिए समय सिंह पुंडीर, कृष्ण कुमार, राजेंद्र कुमार, अशोक कुमार (15 वर्ष से अधिक वकालत), बिजेंद्र कुमार, बब्बर अली, कर्मजीत, युवराज, सतेंद्र पालीवाल (15 वर्ष से कम वकालत) ने अपना नामांकन किया है।
सिविल बार एसोसिएशन कार्यकारिणी के वार्षिक चुनाव के लिए शनिवार को नामांकन प्रक्रिया आरंभ हुई। पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए अधिवक्ता नरेश कुमार, ठाकुर विरेंद्रपाल सिंह और ठाकुर जितेंद्र सिंह ने अपना नामांकन कराया। जबकि वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए बालकिशोर त्यागी, मदनमोहन अग्रवाल, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए आदित्य कुमार, फरमान ने नामांकन किया। महासचिव पद के लिए आशीष शर्मा, शाह फैसल, मुरसलीन और सुदेशपाल ने जबकि कोषाध्यक्ष पद के लिए संजय कुमार, सुशील कुमार, चौ. संजय कुमार ने नामांकन किया। सह सचिव प्रशासन पद के लिए अमित सिंघल, सुशील कुमार, उमा रानी, सहसविच पुस्तकालय पद के लिए मोनिका, सददाम, सुनील कुमार, सहसचिव प्रकाशन पद के लिए प्रदीप शर्मा, उमरदराज, गर्वनिंग काउंसिल पद के लिए समय सिंह पुंडीर, कृष्ण कुमार, राजेंद्र कुमार, अशोक कुमार (15 वर्ष से अधिक वकालत), बिजेंद्र कुमार, बब्बर अली, कर्मजीत, युवराज, सतेंद्र पालीवाल (15 वर्ष से कम वकालत) ने अपना नामांकन किया है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments