श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मेला का हुआ समापन, हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतीक कहे जाने वाले देवी मेले में डेढ़ दर्जन से अधिक हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम।

देवबंद: श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मेला पखवाड़े भर चलने के बाद रविवार को संपन हो गया। पउप्र. का ऐतिहासिक और धार्मिक एवं हिंदू-मुस्लिम एकता का अलमबरदार कहे जाने वाले मेले में डेढ़ दर्जन से अधिक सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन भी किया गया।
रविवार शाम को मेला कैंप में आयोजित कार्यक्रम में विधिवत मेले के समापन की घोषणा की गई। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मेला पउप्र. का ऐतिहासिक मेला है जिसमे सर्वधर्म के लोग एक साथ आयोजनो और कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हैं। कार्यक्रम के दौरान मेले में आकर्षक दुकानें लगाने वाले और झूला संचालको सहित मेले के सफल आयोजन के लिए मेला चेयरमैन सहित मेला कमेटी और चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के लिए कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार को भी पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। 
कार्यक्रम को अध्यक्षता अजय गांधी और संचालन मो. अकबर और राजू गुप्ता ने संयुक्त रुप से किया। इस दौरान मेला चेयरमैन अंकित राणा, देवी दयाल शर्मा, रिजवान गौड, शराफत मलिक, सय्यद हारिस, चौ. ओमपाल, संजीव कल्लन, वसीम मलिक, शहजाद गौड और जावेद खान अधर पालिका के बाबू मोहम्मद ताबिश सुंदरलाल सैनी विकास चौधरी , मौहम्मद साजीद मजहिर कुरैशी समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद

Post a Comment

0 Comments

देश