मेला मैदान में विराट दंगल का आयोजन, रुडक़ी के गूगा पहलवान को प्रथम पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित।

देवबंद: श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मेला मैदान में विराट दंगल का आयोजन किया गया दंगल विजयी पहलवानों को आयोजकों द्वारा पुरस्कृत किया गया। कुश्ती में देवबंद के सनी व जुबेर पहलवान ने अपना दमखम दिखाया। रुडक़ी के गूगा पहलवान को प्रथम पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

संयोजक अरुण शर्मा ने बताया कि दंगल में कई प्रदेशों के पहलवानों के बीच कुश्ती के मुकाबले कराए गए। जंगल में दूसरे दिन मुख्य अतिथि नगर पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग एवं भाजपा नगराध्यक्ष अरुण गुप्ता ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। संयोजक अरुण शर्मा ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए प्रतीक चिंह भेंटकर उनका सम्मान किया। इस मौके पर तौहिद खलीफा, नाथीराम भगत, मेला चेयरमैन अंकित राणा, श्याम चौहान, रविंद्र चौधरी, राहुल शर्मा, पवन धीमान, ओसाफ मोहम्मद, शाहिद, अजय गर्ग, सलमान कुरैशी व डॉ. असलम आदि रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद

Post a Comment

0 Comments

देश