देवबंद: श्री मां त्रिपुर बाला सुंदरी देवी मेला पंडाल में राष्ट्रीय आंबेडकर समता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें वक्ताओं ने बाबा साहेब के द्वारा सर्वसमाज के उत्थान के लिए किए गए कार्यों का बखान करते हुए उनके पदचिंहों पर चलने का आह्वान किया।
भीम चेतना चेरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक व भीम आर्मी के संस्थापक सदस्य दीपक बौद्ध की ओर से आयोजित राष्ट्रीय आंबेडकर समता सम्मेलन का उद्घाटन सरित कर्णवाल ने फीता काटकर जबकि दीप प्रज्जवलित सुधा गांधी और सुरेंद्र प्रधान की पत्नी सुभदा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता आरपी सिंह आंबेडकर ने संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के जीवन संघर्ष व संपूर्ण भारत में समता का राज स्थापित किए जाने पर प्रकाश डाला। दीपक बौद्ध ने कहा कि बाबा साहेब ने संविधान लिखकर प्रजातांत्रिक प्रणाली को दृढ़ किया। साथ ही उन्होंने सभी वर्गों के लिए काम किया। उन्होंने समाज के लोगों से बाबा साहेब के बताए मार्ग का अनुसरण करने और कुरीतियों को दूर करने का आह्वान किया। अध्यक्षता अमरदास व संचालन राहुल राज गौतम ने किया। इसमें अजय पालीवाल, आदेश, अतुल पालीवाल, सुशील जायसवाल, जयराम गौतम आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments