गंग नहर में पानी न होने से सिंचाईं को तरसे किसान, नहर बंद करने पर दी आंदोलन की चेतावनी।

देवबंद: गेहूं कटाई के बाद गन्ने की बुवाई सहित खेतों की सिंचाईं को गंग नहर से पानी न मिलने को लेकर भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) ने रोष व्यक्त किया है।

किसानों ने आरोप लगाया कि 45 दिनों से गंग नहर से पानी न मिलने से किसानों की खेती बर्बादी के कगार पर पहुंच रही है।
शनिवार को गांव बचीटी में आयोजित बैठक में विनय त्यागी ने कहा कि पिछले 45 दिनों से क्षेत्र के किसानों को गंग नहर से सिंचाईं को पानी नहीं मिल रहा है। जिससे किसानों की फसले सूखने की कगार पर पहुंच गई है। इतना ही नहीं गेहूं की कटाई के बाद खेतों की सिचाईं न होने से नई फसलो की बुवाई भी रुक गई है। कहा कि देश की धुरी किसान अत्याधिक कर्जे के बोझ के चलते दबता जा रहा है। इसलिए सरकार तुरंत किसानों का कर्जा माफ करे। कहा कि अगर किसानों की स्थिति खराब हुई तो देश की आर्थिक स्थिति भी डगमगा जाएगी। प्रदेशाध्यक्ष कपिल सिंह राणा और अंकित शर्मा एवं आदित्य राणा ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि गंग नहर को बंद किया गया तो किसान आंदोलन को मजबूर होंगे। बैठक की अध्यक्षता आदेश त्यागी और संचालन अश्वनी योगी ने किया। इस दौरान दीपक त्यागी, अंकित प्रजापति, जुगनू त्यागी, वशिष्ठ त्यागी, राजबीर, शफीक त्यागी, अभिराज राणा, अरुण, नीटू कश्यप, मोहसिन, अजय त्यागी और विपिन आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद

Post a Comment

0 Comments

देश