सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम में स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल के छात्र-छत्राओं ने हासिल की शानदार कामयाबी, शत प्रतिशत रहा स्कूल का परीक्षा परिणाम।

देवबंद: सोमवर को सीबीएसई का दसवी एवं बारहवी कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत(100%) रहा।
स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल से कक्षा बारहवी से कुमारी हाजरा ने सर्वोत्तम(96%) अंक हासिल करके स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं दूसरे स्थान पर फैजीन मलिक ने (95%) अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इसी प्रकार कक्षा दसवीं से मोहम्मद माज ने सर्वोत्तम (96.4%) अंक, दूसरे स्थान पर अब्दुल रहमान ने (95.4%) अंक के साथ रहे।
नमरा उस्मानी ने (93%) अंक, मोहम्मद सोहेल ने (92%) अंक व हफ्सा आज़म ने (92%) अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया।
कक्षा बारहवी से 08 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक, 16 विद्यार्थियो ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए। कक्षा दसवीं से 10 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक 15 विद्यार्थियो ने 80% से अधिक अंक लेकर विद्यालय का नाम रोशन किया।
इस अवसर पर स्कूल चेयरमैन साद फ़ैज़ान सिद्दीकी ने कामयाबी हासिल करने वाले सभी छात्रों और अभिभावकों व टीचर्स को बधाई दी और कहा कि यह छात्रों के, टीचर्स के एवं अभिभावको के परिश्रम का परिणाम है। उप प्रबंधक अहमद फ़ैज़ान सिद्दीकी, मेंटरिंग एंड मॉनिटरिंग हेड मलिक मुअज्जम, प्रिंसिपल एवं हेडमिस्ट्रेस ने छात्रों एवम अभिभावकों को स्कूल का नाम रोशन करने पर बधाई दी और कहा कि एक अध्यापक के नेतृत्व में छात्र असंभव को भी संभव बना सकता है। इस अवसर पर स्कूल चेयरमैन साद फ़ैज़ान सिद्दीकी ने छात्रों को मिठाई खिलाकर कर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश