देवबंद के 12 वर्षीय इब्राहिम सिद्दीकी की सपा मुखिया से हुई मुलाक़ात, छोटा लोहिया कहकर बढ़ाया कद।

देवबंद: देवबंद के 12 वर्षीय इब्राहिम सिद्दीकी की सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से मुलाकात और अखिलेश यादव द्वारा बच्चे को छोटे लोहिया कहना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। इब्राहिम सिद्दीकी हालांकि 12 वर्ष के हैं लेकिन उन्होंने राजनीति को लेकर पूरा जोश है।

देवबंद मे छोटे लोहिया की उपाधि से जाने जाने वाले सपा के युवा नेता इब्राहिम सिद्दीकी बीते दिन सहारनपुर आये सपा मुखिया अखिलेश यादव से मुलाक़ात की। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने छोटे लोहिया कहकर इब्राहिम सिद्दीकी को पुकारा और कहा की आप ही सपा का भविष्य है, आप संघर्ष करे सपा को सत्ता मे लाये आपको बड़ी जिम्मेदारी देकर नवाजा जायेगा, छोटे लोहिया इब्राहिम सिद्दीकी की सक्रियता व अखिलेश यादव से निकटता की चर्चा जनपद मे चर्चा का विषय बन गयी है।
इब्राहिम सिद्दीकी का घराना राजनीतिक रहा है उनके चाचा आरिफ सिद्दीकी वर्तमान में नगर पालिका परिषद के सभासद है। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश