देवबंद: स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय डिजिटल शैक्षिक एवं करियर कान्क्लेव का आयोजन हुआ। डिजिटल लैब एवं सेंटर आफ एक्सीलेंस स्कूल का उद्घाटन करते हुए डिजिटल शिक्षा और इसके माध्यम से अंग्रेजी प्रशिक्षण के बारे में बताया गया।
स्कूल चेयरमैन साद सिद्दीकी व अहमद सिद्दीकी, डा. मलिक मोअज्जम, मनीष झा, सुधा देवराज ने लैब एवं सेंटर आफ एक्सीलेंस स्कूल का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब बच्चे टेबलेट के जरिये कोर्स का हिस्सा बन कर अंग्रेजी सीखने और समझना शुरू करेंगे। साद सिद्दीकी ने बताया कि इसका उद्देश्य टैबलेट का उपयोग करके आडियो-विजुअल कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों के बीच डिजिटल इंगलिश कम्युनिकेशन स्किल्स को बढ़ाना है। इसमें विभिन्न स्कूली बच्चों के अलावा अभिभावक भी अंग्रेजी सीख सकेंगे। जनवरी माह से इसकी शुरूआत होगी और टेबलेट व हैडफोन के माध्यम से माहिर प्रशिक्षक प्रशिक्षण देंगे। प्रधानाचार्या शिप्रा सहगल ने अंतर्राष्ट्रीय उच्च शिक्षा में सफलता के लिए शीघ्र योजना एवं तैयारी के महत्व पर बल दिया। हेड मिस्ट्रेस मोनिसा खालिद ने समग्र शिक्षा प्रदान करने और छात्रों को आवश्यक जीवन कौशल के साथ सशक्त बनाने के लिए स्कूल की प्रतिबद्धता को दोहराया। कार्यक्रम में स्कूल स्टाफ, छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक मौजूद रहे।
समीर चौधरी।
0 Comments