देवबंद: श्री मां त्रिपुर बाला सुंदरी देवी मेला पंडाल में राष्ट्रीय अंबेडकर समता सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का उद्घाटन संत सतपाल दास द्वारा किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने बाबा साहेब द्वारा सर्वसमाज के उत्थान के लिए कार्यो की कंठमुक्त प्रशंसा की।
मेला पंडाल में शुक्रवार देर शाम अंबेडकर शोध एवं मानव विकास संस्थान के तत्वाधान में आयोजित समता सम्मेलन में पूजा वंदना डा. अजय बौद्धाचार्य ,उग्रसैन बौद्धाचार्य, सुरेन्द्र कुमार बौद्धाचार्य द्वारा की गई। जबकि दीप प्रज्जवलित जयराम गौतम और सुंगध पूजा राजकुमार जाटव, महेन्द्र प्रधान, बाबूराम कनौलिया द्वारा किया गया। ध्वजारोहण सतीश गौतम, राजेश्वर दयाल, पिंटू जेई ने किया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राघव दास अग्रवाल ने कहा कि डा. भीम राव अंबेडकर ने देश की आजादी के लिए देश का संविधान लिखकर भारत की गण व्यवस्था और प्रजातांत्रिक प्रणाली को दृढ़ किया। जिससे भारत में अलग-अलग धर्म जातियों को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया। कहा कि सभी धर्म जातियों को समानता का अधिकार मिलने से देश की एकता व अखंडता मजबूत। सच्चिदानंद साधु ने कहा कि हमें ड़ा. भीम राव अंबेडकर के जन्मदिवस को विशेष त्यौहार के रुप में मनाना चाहिए। क्योकि उन्होने सभी वर्गो के लिए काम किया और देश की एकता, अंखडता व समरसता के लिए विशेष कार्य किया। इस दौरान संगीत मंडली में उग्रसैन बौद्धाचार्य, रेनू बौद्ध, आनंद, शिवम, कस्तूरी, तनु, प्रमोद, रजनीश ने बाबा साहेब के जीवन से प्रेरित गीत सुनाकर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम को राजकुमार जाटव, राजपाल कर्णवाल, ओमवीर सिंह, प्रविंद्र धारिया, राजकुमार गौतम, महेन्द्र प्रधान, गीता बौद्ध ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामकरण बौद्धाचार्य और संचालन हिमांश गौतम ने किया।कार्यक्रम संयोजक शिवकुमार ने सबका आभार व्यक्त किया। इस दौरान संदीप प्रधान, मोनू प्रधान, नरेन्द्र प्रधान, नवबहार सिहं प्रधान, मनोज कुमार, सुजीत कुमार, आशीष कुमार, रमेश चंद, संदीप, सत्यपाल, देवेन्द्र, अमर सिहं, रामकुमार, सुदेश, शहजाद कासमी, पीयूष गौतम, रजनी कुमार एड., शिबली और इमरान अंसारी आदि सहित अन्य मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments