देवबंद: नेशनल वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम (राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम) के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय साखन में लखनऊ से पहुंचे राज्य कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सुदेश कुमार ने मलेरिया और डेंगू की रोकथाम को लेकर महत्वपूर्ण जानकारियां दी। साथ ही विद्यार्थियों से साफ सफाई को लेकर सवाल पूछे।
शनिवार को आयोजित हुए कार्यक्रम में डॉक्टर सुदेश कुमार ने कहा कि हमें मलेरिया और डेंगू की रोकथाम के समस्त उपाय कर बचने का प्रयास करना चाहिए। बताया कि विश्वस्तर पर वर्तमान में 10 लाख लोग सालभर में अपनी जान गंवा देते हैं। थोड़ी सी सतर्कता हमें इस भयावहता से बचा सकती है। डॉ. सुदेश ने मलेरिया, डेंगू के लक्षणों पर चर्चा करते हुए कहा कि हम इन रोगों को सिर्फ सफाई को आधार बनाकर खत्म कर सकते हैं। पानी जमा न होने दें, टैंक, टायर, नालियों, बाल्टियों में जमा पानी में मच्छर अंडे देते हैं। इसलिए हमें पानी जमा होने नहीं देना। साथ ही पूरी आस्तीन के कपड़े पहने, मच्छरदानी का प्रयोग करें, बीमार होने पर तुरंत सरकारी हॉस्पिटल से संपर्क करें। उन्होंने आशाओं से आह्वान किया कि प्रतिदिन कम से कम दस घरों को इस संबंध में जागरूक करें। संचालन सीनियर मलेरिया अधिकारी मनोज कोशिक ने किया। इसमें जनपदीय मलेरिया ऑफिसर शिवांका गौर, सुरेखा, रीता त्यागी, पूनम, रजनी, संयोगिता रानी, पूजा चौधरी, रीना, सीमा देवी, ललिता, अजय कुमार, मनोज कुमार, अमन कौल, धीरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments