स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल में मदर्स-डे पर आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने खूबसूरत प्रस्तुति देकर माताओं को दिया सम्मान।

देवबंद: स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल व एंबिएंस पब्लिक स्कूल में मदर्स-डे (मातृ दिवस) पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें बच्चों ने खूबसूरत अंदाज में विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर माताओं को सम्मान दिया।

स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल में मदर्स-डे पर हुए कार्यक्रम में बच्चों और उनकी माताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चों ने खूबसूरत अंदाज में माताओं की कुर्बानियों पर प्रकाश डाला और उनका आभार जताया। उन्होंने माताओं के लिए खूबसूरत गुलदस्ते और कार्ड बनाकर पेश किए और शब्दों में माताओं से प्यार का इजहार किया। इस दौरान छात्राओं ने डांस प्रस्तुति देकर मां की सेवाओं को नमन किया और उनकी अहमियत को उजागर किया। 
इस दौरान स्कूल की हेड मेम अतिया फैजान सिद्दीकी ने कहा कि मां दुनिया की सबसे अनमोल नेमत है, हमें अपनी माताओं को पूरा आदर और सम्मान देना चाहिए और उनकी इज्जत करनी चाहिए, बच्चों की सबसे पहली पाठशाला मां की गोद होती है, मां अपने बच्चों के भविष्य को अच्छा बनाने के लिए अपना सारा जीवन कुर्बान कर देती है। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य शिप्रा सहगल, हेडमिस्ट्रेस मोनिसा गुल, प्रशासक अनवर मिर्जा, आलिया सिद्दीकी और समरीन जहां ने बच्चों का हौसला बढ़ाया और कार्यक्रम में शामिल सभी माताओं का आभार जताया।

वहीं, दारुल उलूम वक्फ मार्ग स्थित एंबिएंस पब्लिक स्कूल में भी मदर्स-डे पर बच्चों के बीच विभिन्न एक्टिविटिज कराई गईं। इसमें बच्चों ने प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए माताओं के लिए खूबसूरत गुलदस्ते तैयार किए। साथ ही टीसर्च ने बच्चों की माता पिता की कुर्बानियां बताते हुए उनका आदर करने की नसीहत की। इसमें मैनेजर रिजवान-उल-हक, मोहम्मद नबील , इल्मा, इरम सिद्दीकी सहित स्टाफ मौजूद रहा।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश