संदिग्ध परिस्थितियों में युवक हुआ लापता, पीड़ित पिता ने पुलिस से लगाई पुत्र की सकुशल बरामदगी की गुहार।

देवबंद: संदिग्ध हालत में युवक घर से लापता हो गया युवक के पीड़ित पिता ने कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराकर अपने पुत्र को सकुशल बरामद करने की गुहार लगाई। 

देवबंद क्षेत्र के गांव भायला कला निवासी वीरेंद्र कुमार उर्फ बबलू विगत 8 अप्रैल को अपने घर से शौच करने के लिए जंगल में गया था और उसके बाद से घर नहीं लौटा। वीरेंद्र कुमार का परिवार लगातार उसकी तलाश कर रहा है उसके पिता साधू सिंह ने बताया कि जंगल में जिस जगह वीरेंद्र कुमार ने कपड़े आदि धोए उसके पैसे भी वही रखे हुए मिले हैं। साधू सिंह ने बताया कि वीरेंद्र कुमार मानसिक रोगी है उसकी आयु लगभग 30 वर्ष है तथा उसका देहरादून में उपचार भी चल रहा है। साधू सिंह ने बताया कि उसकी याददाश्त किसी भी समय हल्की हो जाती है। उन्होंने बताया कि वीरेंद्र कुमार की जेब में एक भी पैसा नहीं है। साधू सिंह ने कोतवाली में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करा कर पुलिस से वीरेंद्र कुमार को सकुशल बरामद करने की गुहार लगाई है। वीरेंद्र कुमार के गायब हो जाने से पूरा परिवार दुख के साए में जीवन व्यतीत कर रहा है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद

Post a Comment

0 Comments

देश