देवबंद: तल्हेड़ी पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव मनोहरपुर के जंगलों में युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सुचना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
तलहेड़ी चौकी के गांव मनोहरपुर के जंगल ईख के खेत में युवक का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। मंगलवार को विजय के गन्ने के खेत में विजय के नौकर अमरीश द्वारा दवाई डाली जा रही थी, उसी समय अमरीश की नजर खेत में पड़े युवक के शव पर पड़ी। जिसकी सुचना नौकर द्वारा खेत मालिक विजय को दी गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर इकठ्ठा हो गए। उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
थाना प्रभारी संजीव कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, और लोगों से मृतक युवक के बारे मे जानकारी ली। मृतक युवक की पहचान गांव गगदासपुर जट्ट निवासी इंटर के छात्र शिवराज उम्र 19 वर्ष पुत्र पदम सिंह के रूप में हुई। पुलिस द्वारा घटना की जानकारी मृतक युवक के परिजनों को दी गई। जानकारी मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई और वह घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। इसके बाद पुलिस के द्वारा मृतक युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया। परिजनो के मुताबिक शिवराज अपने माता पिता का एकलौता पुत्र था। इसी वर्ष उसने तल्हेड़ी के संस्कार भारती कन्वेंट स्कूल में इंटरमीडिएट (सीबीएसई) की परीक्षा दी है, जिसका अभी रिजल्ट नही आया है। युवक आर्मी की तैयारी कर रहा था, आज सुबह दौड़ लगाने के लिए घर से आया था। शिवराज की हुई अचानक मौत से घर में मातम पसर गया और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। थाना प्रभारी संजीव कुमार का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत के कारणो का पता चलेगा।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments