देवबंद: सीएमओ डा. संजीव मांगलिक ने मंगलवार को देवबंद पहुंच सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सीएमओ द्वारा अस्पताल में सफाई व्यवस्था, इमरजेंसी कक्ष, ओटी कक्ष, जच्चा बच्चा वार्ड आदि का जायजा लेने के बाद स्वास्थ्यकर्मियों को उचित दिशा निर्देश दिए।
सीएमओ डा. संजीव मांगलिक ने चिकित्सकों की सलाह के बाद महिला अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में छत में नई लाईट शीघ्र लगवाए जाने का आश्वासन दिया। इस दौरान कर्मचारियों ने फर्नीचर संबंधी समस्या से भी अवगत कराया। जिस पर सीएमओ ने कहा कि आवश्यकता संबंधी समस्याओं को शीघ्र पूरा किए जाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह उनकी रूटिन निरीक्षण तथा जिसमें सभ ठीकठाक रहा। बताया कि वह अभी तक चिलकाना, बेहट, रामपुर मनिहारान, नानौता, फतेहपुर और मुजफ्फराबाद सीएचसी का निरीक्षण कर चुके हैं। शेष अन्य अस्पतालों में निरीक्षण किया जाएगा। अस्पतालों में दवाएं का पूरा स्टॉक मौजूद है। डा. मांगलिक ने बताया कि सीएचसी में रिक्त पड़े चिकित्सकों के पदों को भरने की प्रक्रिया शासन द्वारा की जानी है। चुनाव से पूर्व संविदा पर कुछ चिकित्सक भर्ती किए गए थे। उसमें देवबंद सीएचसी को एक चिकित्सक मिल गया है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments