विवाद के चलते रात भर बंद रहे मेले के झूले, फ्री पास और झूलो की फिटनेस सार्टिफिकेट को लेकर विवाद।

देवबंद: श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मेला घुमने आए लोगों को सोमवार शाम झूले ठेकेदार द्वारा झूले बंद कर दिए जाने से निराशा मिली। झूले बंद किए जाने को लेकर मेले में तरह-तरह की चर्चाएं सुनने को मिली। जहां एसडीएम द्वारा फीटनेस सार्टिफिकेट मांगे जाने के चलते झूले बंद किए जाने की बात कही गई तो कहीं मेला कमेटी द्वारा ठेकेदार से झूले के निशुल्क पास मांगे जाने को लेकर हुई कहासुनी के चलते झूले बंद कर दिए जाने की चर्चाए बनी रही।

श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मेले में इस बार अव्यवस्थाओं का खासा बोलबाला है। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कोई विशेष व्यवस्था नहीं किए जाने से खासा रोष बना हुआ है। मेले में लगाए गए बाजार में दुकानों के सामने बड़ी संख्या में फड़ लगाए जाने को लेकर दुकानदार मेला अधिकारी से शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में भी अखिल भारतीय कवि सम्मेलन चर्चाओं का विषय बना हुआ है। अब लोगों की नजरे अखिल भारतीय मुशायरें पर लगी है कि इस बार किस श्रेणी के शायरों को आमंत्रित किया जाएगा। बताया जाता है कि मेले में झूलो का ठेके किसी अन्य फर्म के नाम पर है जबकि किसी अन्य ठेकेदार द्वारा संचालित किया जाना बताया जा रहा है। इसी के चलते मेले में सोमवार शाम को अचानक झूलो को ठेकदार द्वारा बंद कर दिए जाने से तरह-तरह की चर्चाएं बनी रही। हालांकि इस संबंध में मेले का कोई अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है। पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग ने बताया कि बिजली के तारों में फाल्ट होने के चलते सोमवार शाम मेले के झूले बंद हो गए थे। फाल्ट को ठीक करा आज चलवा दिए जाएंगे। उन्होंने विभिन्न प्रकार की हो रही चर्चाओं को बेबुनियाद बताया।
वहीं जब खेल तमाशा व झूले के मेनेजर रोहित से बात की तो उन्होंने ने बताया कि प्रशासन द्वारा रात में 11 बजे सभी झूले व खेल तमाशों को बंद करा दिया जाता है जबकि हमने प्रशासन से मांग की थी कि समय बढ़ाया जाए लेकिन प्रशासन द्वारा हमारी मांग पूरी नही कि गई इसी के चलते हमने झूले वे खेल तमाशा को बंद कर दिया।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद

Post a Comment

0 Comments

देश