मेला पंडाल में सांस्कृति कार्यक्रमों की श्रृखला में "एक शाम गीत गज़ल" के नाम कार्यक्रम का आयोजन, कलाकारों ने गीत-गजले पेश कर श्रोताओं को तालियां बजाने पर किया मजबूर।

देवबंद: श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मेले में सांस्कृति कार्यक्रमों की श्रृखला में सोमवार देर शाम एक शाम गीत गजल के नाम आयोजित की गई। इस दौरान दिल्ली, देहरादून और सहारनपुर से आए कलाकारों ने दिलकश आवाज में गीत और गजले पेश कर श्रोताओं को तालियां बजाने को मजबूर कर दिया।
दीपकराज सिंघल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का उद्धाटन भाजपा नेत्री प्रियमवदा राणा ने किया। जबकि शमा रोशन डा. अशफाक उल्लाह खान और दीप प्रज्जवलन अधिवक्ता रितेश बंसल ने किया। कार्यक्रम का उदघाटन भाजपा नेत्री प्रियमवदा राणा ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दीपक राज सिंघल ने शमा रोशन डॉ अशफाकउल्लाह खान ने और दीप प्रज्ज्वलित वरिष्ठ अधिवक्ता एड. रितेश बंसल ने किया।
वसीम झिंझानवी के देशभक्ति के गीत से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस दौश्रान सुमन सलमानी, शारिक मिर्जा और मेहनाज, समरीन सोनी ने फिल्मो पर आधारित गीत अपनी दिलकश आवाज में प्रस्तुत कर श्रोताओं से दाद-ओ-तहसीन हासिल की। शारिक मिर्जा और सुमन सलमानी की जुगलबंदी का गीत सात अजूबे इस दुनियां में आठवी अपनी जोड़ी प्रस्तुत कर श्रोताओं का मनोरंजन किया। देर रात तक चले कार्यक्रम में श्रोताओं ने मेहमान कलाकारों से विभिन्न फिल्मों के गीत और गजल की फरमाईश कर सुने। कार्यक्रम में मुख्य अथिति पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग और मेला चैयरमेन अंकित राणा, नवाज़िश खान, असद जमाल फैजी, अजय गांधी और सव्वाल राणा, जर्रार बेग, दिलशाद चार्ली, नबील मसूदी, समीर अंसारी आदि मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन जिगर देवबंदी ने किया जबकि कार्यक्रम संयोजक इकराम अंसारी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद

Post a Comment

0 Comments

देश