देवबंद: श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मेला पंडाल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में मंगलवार देर शाम बाल नृत्य प्रतियोगिता (बेबी शो) का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बच्चों ने धार्मिक एवं देश भक्ति और फिल्मी गानों पर नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति देते हुए श्रोताओं का मन मोह लिया।
कार्यक्रम का उद्घाटन पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग की पत्नी रिचा गर्ग एवं सर्राफा व्यापारी अजय गर्ग (बिट्टा) की पत्नी पूजा गर्ग ने फीता काटकर। जबकि मंच उद्घाटन भाजपा नगराध्यक्ष अरूण गुप्ता की पत्नी प्रीति गुप्ता ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया। शिक्षिका ममता वर्मा, नितिन गुप्ता व गगन मित्तल ने माल्र्यापण व तिलक किया। इस दौरान बच्चों ने तेरा रंग बल्ले-बल्ले, राम आयेंगे तो अंगना सजाऊंगी, तेरी आंखों का ये काजल, धरती सुनहरी अंबर नीला ऐसा देश है मेरा आदि देशभक्ति गीतों पर नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति देकर निर्णायक मंडल चंदनबाला जैन, ममता वर्मा, पारुल गोयल व लतिका गुप्ता को भी अंचभित कर दिया। प्रतियोगिता में दिव्यांशी प्रथम, श्री द्व्तिीय व अर्शी तृतीय स्थान पर रहे हैं। इस दौरान आयोजकों द्वारा विजेता बच्चों और मातृ शक्ति को स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन सुधीर भारद्वाज ने किया। अंत में कार्यक्रम के संयोजक अश्वनी गर्ग ने सभी आगंतुको का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग, विपिन भारतीय, चौधरी ओमपाल सिंह, नितिन गुप्ता, सुधीर गर्ग, रेखा भारद्वाज, प्रियंका गर्ग, रेखा शर्मा, रुचि बंसल, शिल्पी जैन, कल्पना बंसल, रमन भटनागर, नेहा शर्मा, राकेश मित्तल और राजीव गुप्ता आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
महताब आज़ाद।
0 Comments